हनुमत शरण का मार्ग है वानर भोज – धर्मेन्द्र प्रधान
- सीमेन्ट फक्ट्री दरियापुर में वानरों को खिलाया केला
रायबरेली, 24 मई, 2022!
राही ब्लाक अन्तर्गत दरियापुर के प्रधान व हिन्दू चेतना समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रभू श्रीराम क दर्शन बिना हनुमान के नहीं हो सकते हैं। हनुमंत शरण में पहुँचने का मार्ग वानर भोजन के पश्चात ही खुलता है। जेठ माह के हर मंगलवार को लोग हनुमान जी के नाम पर भंडारा करते हैं, लेकिन हनुमत शरण में जाने का सही मार्ग अपनाते हुए धर्मेन्द्र प्रधान व उनके साथियों ने दर्जनों वानरों को 21 दर्जन केले खिलाफ हनुमान जी को याद किया। इस पर पर नरेन्द्र, अजय भोला, अंशू, रामकुमार, कमलेश, देशराज आदि लोग उपस्थित रहे।