रायबरेली ऊंचाहार में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
रायबरेली ब्रजेश त्रिपाठी
रायबरेली ऊंचाहार स्थित में यूथ गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राज्य स्तरीय खेलकूद का आयोजन 21 मई से 22 मई तक लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल ऊंचाहार में किया गया प्रदेश से आए 10 जनपदों के खिलाड़ियों लखनऊ, प्रतापगढ़, उन्नाव, गाजीपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, बनारस, फतेहपुर से आए लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया जीते हुए खिलाड़ियों का सम्मान मुख्य अतिथि रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी द्वारा मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर बच्चों को सम्मानित किया गया और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की स्कूल के प्रबंधक घनश्याम मौर्या जी ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया इस प्रतियोगिता में यूथ गेम्स उत्तर प्रदेश में प्रथम रायबरेली, द्वितीय प्रतापगढ़ ,ने और तीसरा स्थान प्रयागराज , को मिला इसके महासचिव विनोद यादव ने बताया की इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया जाएगा जोकि 4 जून से 6 जून तक हरियाणा राज्य में आयोजित किया जाएगा इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रबंधक निदेशक लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल का बड़ा योगदान रहा प्रदेश भर से आए हुए विभिन्न जिलों के महासचिव आकाश मौर्य दुर्गेश यादव वीर प्रताप सिंह अनुराग सिंह अंकित यादव विजय यादव प्रमोद यादव तीरथ यादव प्रदीप यादव मुकेश कुमार बृजेंद्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।