ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार पुलिस एशन मोड में दिख रही है। पांच करोड़ रुपए से अधिक का गांजा पकड़कर सनसनीखेज़ खुलासा करने के बाद अवैध असलहा व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस का दावा है कि शनिवार की सुबह क़रीब पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज नहर पटरी के पास से सांदिग्ध चेकिंग दौरान दो युवकों को मय एक अर्धनिर्मित असलहे के साथ दो अवैध शस्त्र तथा हथौड़ी, सड़सी, रेती, स्प्रिंग समेत असलहा बनाने के अन्य उपकरण बरामद क़िया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र गंगेहरा गुलालागंज क्षेत्र से गांव के ही आशीष व आलोक पुत्रगण गिरजाशंकर को मय अवैध शस्त्र व असलहा बनाने के उपकरण गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है