लोकेशन रायबरेली
स्लग आईटी विभाग के द्वारा जारी नोटिस के विरोध में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा
एंकर रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों से जबरन 135 करोड रुपए निकालने व आईटी विभाग के द्वारा दी गई नोटिस को लेकर सैकड़ो कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर टैक्स आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा 4600 करोड़ की वसूली भारतीय जनता पार्टी से की जानी है किंतु केंद्र सरकार के दबाव में भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, उल्टा आईटी विभाग कांग्रेस को ही 1823.08 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी कर दी गई है जो पूरी तरह से अवैधानिक है, जनपद के कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए कहा आयकर विभाग भाजपा के संगठन जैसी भूमिका अदा कर रहा है जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है, लोकतंत्र की परंपरा रखने के लिए इस तरह के कृत्यों को रोका जाना चाहिए।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT