अब एनएचएआई ध्वस्त करेगा बटोही रेस्टोरेंट , नोटिस के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण
ऊंचाहार , रायबरेली । लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित ऊंचाहार का बटोही रेस्टोरेंट को अब एनएचएआई ध्वस्त करेगा । राजमार्ग के चौड़ीकरण में अधिकग्रहीत किए गए रेस्टोरेंट का अतिक्रमण हटाने की नोटिस के बाद एनएचएआई ने यह निर्णय लिया है ।
ज्ञात हो कि इस समय राजमार्ग के चौड़ीकरण और ऊंचाहार में बाई पास का निर्माण किया जा रहा है । जिसके तहत राजमार्ग के किनारे स्थित प्रसिद्ध बटोही रेस्टोरेंट की भूमि का एनएचएआई ने अधिग्रहण करके भूस्वामियों कमलेश कुमार सिंह और राजेश कुमार सिंह को मुआवजा दिया गया था । मुआवजे की राशि को प्राप्त हुए कई माह का समय बीत जाने के बावजूद अधिग्रहीत भूमि से अवस्थित संरचना को नहीं हटाया गया । इसके बाद एनएचएआई के महाप्रबंधक तकनीकी ने बीते 17 मई को दोनो भूस्वामियों को नोटिस जारी करके सात दिन के अंदर अवस्थित संरचना को सात दिन के अंदर हटाने की अंतिम चेतावनी दी गई थी । जिसमें यह कहा गया था कि निर्माण स्वयं से ने हटाने की दशा में एनएचएआई इसे ध्वस्त कर देगा , जिसकी पूरी जिम्मेदारी भूस्वामियों की होगी । इस सख्त नोटिस के बावजूद अधिग्रहीत जमीन से निर्माण नहीं हटाया गया है । उसके बाद अब एनएचएआई बटोही रेस्टोरेंट को ध्वस्त करने जा रहा है । एनएचएआई के जीएम तकनीकी ने बताया कि निर्माण एजेंसी को निर्माण ध्वस्त करके राजमार्ग का निर्माण कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए है ।