कोतवाल की सख्ती से मिला महिला को न्याय , बेटी का अपहर्ता भेजा गया जेल
ऊंचाहार , रायबरेली । बेटी का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां की फरियाद कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने सुनी । मामले में उन्होंने पीड़िता को न्याय देते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है । इससे पूर्व महिला कार्रवाई को लेकर काफी परेशान थी और विवेचक पर सुलह कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा रही थी ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के अकोढिया गांव का है । गांव की रहने वाली एक महिला का कहना था कि उसकी नाबालिक बेटी को प्रतापगढ़ जनपद के हथगवां थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर आशिक निवासी समीर अपहृत कर ले गया था । उसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया । पुलिस ने उसे पकड़ तो लिया किंतु कोतवाली का एक दारोगा उस पर सुलह होने का दबाव बना रहा था । यही नहीं आरोपित का एक रिश्तेदार भी उसे सुलह होने के लिए धमकी दे रहा था । महिला कई दिन से पटेशान थी । उसने कोतवाल अनिल कुमार सिंह से मिलकर आप बीती सुनाई और अपनी मांग रखी । उसके बाद कोतवाल ने इस प्रकरण में खुद कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया हैं, साथ ही किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है ।