बदायूँ -: बिसौली के ग्राम भुसाया में बीते एक सप्ताह से ट्रांस्फार्मर फंुकने से भीषण गर्मी में त्राहि त्राहि मची हुई है। पसीने छुड़ाती गर्मी में जहां ग्रामीण परेशान हैं वहीं किसानों की फसलें सूखने के कगार पर खड़ी हैं। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देकर जल्द ट्रांस्फार्मर बदले जाने की मांग की है। शिकायत करने वालों में नवलकिशोर, इकरार, केदारी, दानवीर, पुष्पेन्द्र, जितेन्द्र, टिल्लू सहित दर्जन भर ग्रामीण प्रमुख थे।

BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT