मस्जिद के सदर व मंदिर के पुजारी ने विद्यालय को लउडस्पीकर दान देकर सौहार्द की मिशाल पेश की!
रिपोर्ट-अनुराग अग्रवाल!
CRS शहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा
सोमवार को चौराहा मस्जिद के सदर एवँ कनौजिया मन्दिर के प्रबन्धक ने दो -दो लाउडस्पीकर आर्य कन्या इंटर कॉलेज को दान में दिए हैं!
मीरानपुर कटरा मेन चौराहे पर स्थित मस्जिद कमेटी के सदर मो0 याक़ूब अन्सारी एवँ मुहल्ला कायस्थान में स्थित श्री राम जानकी कनौजिया मन्दिर के प्रबन्धक खुशीराम त्रिपाठी ने दो दो लाउडस्पीकर सेट आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मंजु आर्या को दान में दिए हैं!
इस दौरान तिलहर सीओ अरविन्द कुमार सिंह ट्रेनी सीओ अमित चौरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सोलंकी इत्यादि शिक्षकाएँ उपस्थित रही हैं!
तिलहर सीओ अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि यह सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने केलिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छी स्वागत योग्य पहल है!
