डलमऊ रायबरेली-
सड़क मरम्मत की खराब गुणवत्ता पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भड़क गए संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश
दिए डलमऊ तहसील क्षेत्र के नाथखेड़ा से होकर पूरे बिंदा भगत, पूरे नया, पूरे गौतमन, को जाने वाली सड़क काफी दिनों से खस्ताहाल थी जिसे लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का मरम्मत कराया जा रहा है लेकिन मरम्मत के कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार करते हुए गुणवत्ता विहीन निर्माण हो रहा है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मौके पर जांच करने पहुंचे तो वहां पर घटिया कार्य को देखकर भड़क उठे आलम यह था कि पैर के रगड़ने मात्र से ही गिट्टिया बाहर हो जा रहे हैं रोलर भी सही तरीके से नहीं चलाया गया था जगह-जगह पर डाली गई गिट्टी सड़क को छोड़ रही थी जगह जगह पर निशानदेही करते हुए सड़क के गुणवत्ता की जांच की गई लेकिन कहीं पर भी कार्य मानक अनुरूप नहीं पाया जिस पर अवर अभियंता ने संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश दिए सड़क निर्माण में बरती जा रही मनमानी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे और गुणवत्ता की जांच की

