
डलमऊ कोतवाल व सूची चौकी इंचार्ज पर मुकदमा हुआ दर्ज
उन्नाव में तैनाती के दौरान निर्माण में लगाई थी रोक
डलमऊ रायबरेली-
मौजूदा समय में डलमऊ थाने में तैनात व पूर्व में उन्नाव जिले में रहे इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ उन्नाव ज़िले के माखी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जहां पर प्लाट पर निर्माण कार्य के दौरान काम को रुकवाने पहुंचे थे ।निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने के एवज़ में 50 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगे जाने का भी पीड़ित ने आरोप लगाया हैं।कोर्ट के आदेश पर पूर्व में तैनात रहे थाना इंचार्ज पवन सोनकर समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
चलिए हम आपको बताते हैं मामला क्या था घटना फरवरी 2021 की है उन्नाव जिले के जुराखन खेड़ा निवासी कमल किशोर पुत्र राम किशोर उम्र 48 वर्ष ने बताया हैं कि चकलवंशी से संडीला रोड पर अपने प्लाट पर रो जाने की तरह बीते 24 फरवरी को निर्माण कार्य करवा रहे थे। तभी माखी थाने में तैनात पवन सोनकर, दो दरोगा,चार सिपाही और एक चालक प्लाट पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने को कहा। कमल किशोर का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले ₹50000 की घूस की मांग की घूस न देने पर पुलिस कर्मियों ने काम को रुकवा दिया। पीड़ित कलम किशोर के मुताबिक जमीन की पैमाइश करने के बाद ही काम शुरू कराया । सभी सूचना पर पवन सोनकर फिर काम रोकने पहुंचे। तभी कमल किशोर के पुत्र ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया वीडियो बना रहे संकल्प के ऊपर एसएचओ की निगाह पड़ गई। साथियों से कहा कि पकड़ लो सारी वीडियो बना लिया है सभी लोगों की नौकरी चली जाएगी इतना ही कहते हुए पुलिस कर्मी उन्हें वह बेटे को जिम में डालकर थाने ले गए थाने में पिता पुत्र को जमकर पीटा था इसके बाद शांति भंग में चालान कर दिया गया। वहीं संपूर्ण घटना इंचार्ज अपनी नजरों के सामने अंजाम दिलाया और एसएचओ के द्वारा धमकी देते हुए कहा कि अगर घटना के संबंध में कहीं भी शिकायत की तो घर से उठाकर मुठभेड़ में दिखाकर हत्या कर दूंगा । वही जब उच्च अधिकारियों ने कोई ठोसy कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित कमल किशोर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर न्याय की गुहार लगाई थी। उसके बाद कोर्ट ने पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। तभी न्यायालय के आदेश पर कोतवाल पवन सोनकर सहित आठ पुलिस कर्मियों पर उन्नाव जिले के माखी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT