

बजरंगबली के जयकारे के साथ क्षेत्र में कई जगह हुआ भंडारे का आयोजन
लालगंज रायबरेली। ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर आज क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरो मे दर्शनार्थियों भक्तों का ताता लगा तथा क्षेत्र में बछरावां-लालगंज रोड, लालगंज- कानपुर रोड सहित कई जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में कस्बे के बाईपास रोड पर सोनू फिल्म स्टूडियो व आसपास के व्यापारी साथियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पवन पुत्र हनुमान का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर तेज बहादुर सिंह, रिंकू बाजपेई, सोनू सैनी, सद्दाम वारसी, जयशंकर, मोहित, राहुल मिश्रा, ऋषि मिश्रा, शुभम अग्रहरि, सार्थक मिश्रा, मोनू सैनी, मान सैनी, गोलू रवि मौर्य, मिथलेश कुमार चौधरी, सानू सहित आसपास की महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।
