

खरहरा धाम भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद
महराजगंज/ रायबरेली : क्षेत्र के श्री रामबाग खरहरा धाम मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र ही नहीं दूरदराज तथा अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया यह उद्गार 31 मई को क्षेत्र के निर्वाणी बड़ा अखाड़ा रामबाग खरहरा धाम पर आयोजित विशाल भंडारे को संबोधित करते हुए कुटी के महंत श्री श्री 108 महंत अश्वनी कुमार दास जी महाराज उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे यह भंडारा श्री श्री 108 महंत तपस्वी जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है क्षेत्र की सुविख्यात कूटी जोकि खरहरा धाम के नाम से सुप्रसिद्ध है तथा विगत 50 वर्षों से खरहरा धाम पर प्रत्येक वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं तथा निर्वाणी बड़ा अखाड़ा खरहरा धाम में पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ऐसा लोगों और ग्रामीणों तथा श्रद्धालुओं का कहना हैं इस मौके पर हरिलाल सेठ, पवन सेठ, धर्मराज, रामकिशोर, अंकित सिंह, राम सजीवन यादव, मुकेश यादव ,रामसनेही यादव , रामकुमार यादव तथा उमेश यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
