आशीष सिंह को अमेठी युवा कांग्रेस का जिला महासचिव का पत्र दिया गया
आज अमेठी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह अपने साथियों के साथ सलोन पहुचे उनका आशीष सिंह और उनके युवा समर्थको द्वारा सलोन बाईपास पर जोरदार स्वागत किया गया
हवेली होटल में कार्यक्रम के दौरान आशीष सिंह को अमेठी युवा कांग्रेस का जिला महासचिव का पत्र दिया गया
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आशीष सिंह(जिला महासचिव) ने कहा कि हम जिले में हो रही युवाओं की समस्या को उठाएंगे और युवाओं के साथ कदम ताल करके उनके भाई बनके काम करेंगे उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जो उनपे भरोसा किया है उसपे पूरी निष्ठा से काम करेंगे
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी व प्रदेश सचिव श्री अर्जुन पासी जी,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवेंद्र जी, सलोन ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष अय्यूबअता आदिल,विधानसभा अध्यक्ष आनंद सिंह,मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, शाहबाज,आनंद सिंह,मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद कौशन, शिवम त्रिपाठी शिवम पांडे अभय सिंह आदि लोग मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT