गदागंज रायबरेली
फर्राटा पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट मे आने से युवक की हुई मौत,
गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गाँव निवासी मोतीलाल का पुत्र दीपू 19 वर्ष जो बुधवार की दोपहर घर पर ही बिजली के बोर्ड में फर्राटा पंखे का प्लग लगा रहा था, उसी दौरान पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से वो झुलस गया,जानकारी होने पर परिजनों ने
उसे आनन फानन उसे निजी वाहन से सीएचसी पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।सीएचसी अधीक्षक ऊंचाहार डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।
गदागंज थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनंद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT