बदायूँ ज़िले की बिसौली तहसील प्रशासन एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव की नेतृत्व में वसूली अभियान टीम ने ग्राम बझेड़ा में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक फैजगंज की शाखा प्रबंधक के साथ सुरेशपाल सिंह पुत्र मैकू सिंह लगभग 7,49,950 के बाकीदार की लगभग 08 बीघा भूमि कुर्क की गई। इसके अतिरिक्त बाकीदार सोमवती पत्नी भाय सिंह लगभग 1300000 के बाकीदार द्वारा मौके पर ही एक लाख रुपए की धनराशि जमा की गई।
किशन लाल पुत्र तुला बाकीदार पर लगभग 6 लाख रुपए में बीस हजार रुपए की मौके पर धनराशि जमा की गई। राजस्व वसूली टीम में नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव, क्षेत्रीय अमीन आराम सिंह, कुंवर पाल सिंह, अनिल कुमार और बैंक की तरफ से शाखा प्रबंधक तृप्ति सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक मदन मोहन मीणा, फील्ड ऑफिसर पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आईएम खान बिसौली

BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT