CRS NEWS लिवर सिरोसिस की परेशानी होने पर शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आने शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से अपको बता दें कि लीवर सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लिवर के टिश्यूज पर निशान पड़ने लगते हैं। यह आमतौर पर लंबे समय तक मरीजों को परेशान कर सकता है। इसके पीछे की मुख्य वजह संक्रमण, अन्य बीमारियों या शराब की लत शामिल होती है। लंबे समय तक लिवर सिरोसिस होना आपकी परेशानियों को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है। लिवर सिरोसिस के आखिरी स्टेज में शरीर कई तरह के संकेत दर्शाता है, जिसपर आप ध्यान देकर स्थिति की गंभीरता को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं
लिवर सिरोसिस के आखरी स्टेज में दिखने वाले संकेत क्या हैं?
टखनों और पैरों में सूजन
लिवर सिरोसिस की स्थिति में मरीजों के टखनों और पैरों में काफी ज्यादा सूजन होने लगती है। अगर आपके टखनों और पैरों में सूजन हो रही है, तो इस स्थिति में एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें। ताकि स्थिति का जायजा समय पर किया जा सके।
काफी थकान और कमजोरी होना
लिवर सिरोसिस के आखिरी स्टेज में मरीजों को काफी ज्यादा थकान और कमजोरी होने लगती है। अगर आपके शरीर में इस तरह के संकेत दिख रहे हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर की मदद लें। मुख्य रूप से हल्के-फुल्के काम के बावजूद अगर आपको खकान हो रही है, तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें।
भूख कम लगना और वज़न कम होना
लिवर में खराबी या फिर सड़न होने की वजह से मरीजों को पेट से जुड़ी परेशानी होने लगती है, जिसमें भूख कम लगना शामिल है। अगर आपका वजन काफी तेजी से कम हो रहा है, तो एक बार अपने डॉक्टर की मदद लें। साथ ही भूख कम लगने की वजह को जानने की कोशिश करें।
स्किन पपड़ीदार और धब्बेदार होना
लिवर सिरोसिस की स्थिति में मरीजों की स्किन काफी ज्यादा पपड़ीदार और धब्बेदार नजर आती है। इस स्थिति में आपको एक बार अपने डॉक्टर की मदद लेने की जरूरत होती है। ताकि डॉक्टर स्किन डिजीज या फिर स्किन से जुड़ी परेशानी के बारे में पता कर सके। मतली और उल्टी होना लिवर में किसी भी तरह की परेशानी होने पर मरीजों का काफी ज्यादा उल्टी और मतली की शिकायत होने लगती है। मुख्य रूप से अगर आपको लिवर सिरोसिस की परेशानी है, तो इस स्थिति में मतली और उल्टी होना सामान्य है।
आपके पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना भी लिवर सिरोसिस की ओर इशारा करता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें। ताकि आपकी स्थिति को गंभीर होने से बचाया जा सके।
Chief Editor
Managing Director