ऊंचाहार, रायबरेली। एक तरफ जिले भर में चोरों का आतंक है तो वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस को एक चोर पकड़ने में कामयाबी मिली है। गैस एजेंसी से चोरी सिलेण्डर चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास चोरी किए गए सिलेंडर बरामद किया गया है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों अरखा प्लाई फैक्ट्री के लिए पास स्थित गैस एजेंसी से अज्ञात चोरों द्वारा सिलेण्डर की की चोरी की गई थी। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज़ करके चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की सुबह ही कोतवाली क्षेत्र के अरखा फ्यूल्स के पास से पुलिस ने सादे की बाजार मजरे अरखा निवासी रामचन्द्र पुत्र सत्यनाyराम को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए चार सिलेंडर बरामद किया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।