CRS NEWS रायबरेली: रायबरेली में सीजीएसटी के आदेश से सैकड़ों मजदूरों के चेहरों पर लौटी खुशी लहर, एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बांटी खुशियां, मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थुलवासा गांव के पास स्थित कान्हा ब्रिक फील्ड का है जहां भट्ठा मालिक अजय अग्रवाल के आकस्मिक निधन के बाद उनके सहयोगी सोमनाथ बाजपेई ने भट्टे पर अवैध कब्जा कर लिया था इसके बाद भठ्ठे में तैनात सैकड़ो मजदूरों का वेतन फंस गया था, उसके बाद सभी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी, 5 माह की लंबी लड़ाई के बाद सीजीएसटी ने अवैध कब्जे को खारिज करते हुए मृतक अजय अग्रवाल की पत्नी अंशिका अग्रवाल के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए भट्ठे से ईंट की बिक्री पर रोक हटा दी है, और एक बार फिर से सैकड़ो मजदूरों के चेहरे पर खुशी लौट आई है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI