आबिद नेशनल पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
सलोन रायबरेली
आबिद नेशनल इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के दिन सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में ड्राइंग भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई विद्यालय के सभी बच्चों व टीचरों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस हुआ कक्षा में लगाए गुब्बारे उपप्रधानाचार्य मोहम्मद रेहान ने बताया शिक्षक समाज का मार्गदर्शन होता है जिस प्रकार पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक शिक्षक होते हुए समाज की सेवा की भावना से कार्य करते हुए एवं उनके शिखर पर अपना स्थान बनाया हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए सीख लेनी चाहिए वही टीचरों ने कबीर दास के दोहे पड़े वह बच्चों का मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाया इस मौके पर अध्यापक व अध्यापिका इमरान अहमद,याहिया फारूकी, रेहान अहमद, धर्मेश मौर्या केशव प्रसाद ,अर्जुन सर, इरफान सर, लुबना मैम नीलम मैम, तैयबा मैम अक्सा मैम,इंशा मैम, स्वाति मैम सूफिया मैम आदि लोग मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT