CRS NEWS रायबरेली खबर कुंडा, (प्रतापगढ़) 7 सितंबर 2024 : प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाले मामले में, पत्नी की हत्या के आरोप में प्रवीण पाण्डेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रवीण पाण्डेय जो दो बच्चों का पिता है, ने अपनी पत्नी सन्नू देवी की हत्या के लिए एक अनोखी चाल चली। उसने अपनी पत्नी को आयरन की सिरप में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रवीण पाण्डेय अपनी प्रेमिका के लिए पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। 1 सितंबर 2024 की रात उसने अपनी पत्नी सन्नू देवी को आयरन सिरप में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। जब सन्नू की हालत गंभीर हो गई, तब प्रवीण ने उसके भाई नीरज मिश्रा को सूचना दी कि उसकी बहन बीमार है। जब नीरज मौके पर पहुँचे, तो सन्नू ने खुद बताया कि प्रवीण ने उसे जहरीली दवा पिलाई है।
सन्नू देवी को तुरंत वात्सल्य हॉस्पिटल, सिविल लाइन, प्रयागराज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद नीरज मिश्रा ने 2 सितंबर 2024 को थाना हथिगवां में प्रवीण पाण्डेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुअसं 189/24 धारा 103(1), 123 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय और क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह की टीम ने प्रवीण पाण्डेय को फूलमती मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में प्रवीण पाण्डेय ने अपने अपराध को कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नवीपुर पुल, कौशाम्बी के पास से घटना में प्रयुक्त कीटनाशक दवाओं की दो शीशियाँ बरामद कीं।
प्रवीण पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि उसने आयरन सिरप में कीटनाशक मिलाकर अपनी पत्नी को पिलाया था। हत्या को छिपाने और परिवार को धोखे में रखने के लिए उसने अपनी मां को भी थोड़ी मात्रा में वही दवा पिलाई, ताकि लगे कि दवा सुरक्षित है। हालांकि, इलाज के बाद उसकी मां की जान बच गई, लेकिन सन्नू देवी की मौत हो गई।
CORRESPONDENT
RAEBARELI