पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जान माल की सुरक्षा के लिए लगाई न्याय की गुहार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कर पीड़ित धर्मपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद किशोर सिंह निवासी अमावा रोड रतापुर थाना मिलएरिया द्वारा एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनके विपक्षी आदर्श पटेल उर्फ मानसिंह द्वारा कल जब मैं अपनी पेशी में दीवानी न्यायालय गया था तभी विपक्षी वह अन्य अज्ञात अधिवक्ताओं ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मैं इसी तरह अपनी जान बचाकर cgm कोर्ट में घुस गया उसके बाद वहां भी मुझे मारा पीटा गया पीड़ित ने बताया कि उसकी जमीन पर विपक्षी कब्जा हुआ पीड़ित ने बताया कि उसको कब्जा व निर्माण करने से रोकता है। जिसको लेकर पूर्व में विवाद हुआ था जिसका शिकायती पत्र मिलएरिया थाना में दिया गया था लेकिन वहां भी मेरी किसी बात को नहीं सुना गया पीड़ित ने आरोप लगाया की मारपीट के दौरान उनका अंदरूनी गंभीर चोटे आई है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई मेडिकल नहीं कराया गया पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT