CRS NEWS डलमऊ, रायबरेली – कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सुरेंद्र शर्मा को कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर ब्लॉक डलमऊ कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री शर्मा का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया और पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
स्वागत समारोह में मौजूद पदाधिकारी
स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने श्री सुरेंद्र शर्मा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके कुशल नेतृत्व की सराहना की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि श्री शर्मा के नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा मिलेगी और उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूत होगी।
कार्यकर्ताओं का उत्साह
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि श्री शर्मा की नियुक्ति से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी और उनका नेतृत्व उत्तराखंड में पार्टी की स्थिति को और सुदृढ़ करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
सुरेंद्र शर्मा का धन्यवाद भाषण
स्वागत के दौरान श्री सुरेंद्र शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की मजबूती और संगठन को सशक्त बनाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
CORRESPONDENT
RAEBARELI