
Report- CRS फतेहपुर कुछ बाते किताबो में व किस्से कहानियों में और ज़बानी अच्छी लगती है उनका हकीकत से कोई वास्ता व लेनादेना नही होता। ऐसा ही कुछ बीजेपी सरकार का है कहने को तो इस सरकार में देश भ्र्ष्टाचार मुक्त हो गया है। खासकर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ उर्फ बुलडोज़र बाबा के डर से भृष्टाचारियो ने प्रदेश छोड़ दिया है। रिस्वत खोरी, कमीसन खोरी समाप्त हो चुकी है। जब कि ज़मीनी हकीकत में ऐसा कुछ भी नही हुआ रिस्वत खोरी, कमीसन खोरी, पहले से ज़्यादा बढ़ गई है। कमीसन के खेल में सरकारी धन की किस तरह लूट मची है अगर देखना है। तो हो रहे सरकारी निर्माण कर्यो में देखिये किस तरह मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है और ज़िम्मेदार मौन है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सुलतानपुर घोष थाना क्षेत्र के घोष ग्राम सभा का है। जहाँ गाँव में बारिस के समय जल भराव से निजात दिलाने की गरज से जिला पंचायत की जानिब से नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। वही जब हमारी टीम नाले के निर्माण कार्य को देखने पहुँची तो निर्माण कार्य को देख कर दंग रह गई। नाले के निर्माण कार्य में लगे लेबर राम किशोर व राजगीर ज्ञान सिंह से मीडिया ने पूँछा नाले में कौन सी ईट लगा रहे हो तो राजगीर ने बताया यह ईट तीन नम्बर है हमको यही ईट इसमे लगाने के लिए ठेकेदार ने दिया है। ईट की जोड़ाई में जो मसाला लग रहा है वह आठ एक का है। इसमें 20 तसला मोरंग और एक बोरी सीमेंट मिली है एक बोरी में ढाई तसला सीमेंट आती है इस तरह आठ एक नव एक का मसाला बनकर तैयार होता है। हमको ठेकेदार ने जो कहा है हम वही कर रहे है।
जिला पंचायत की जानिब से हो रहे सरकारी नाले के निर्माण कार्य को ठेकेदार ने मानक को बलाए ताक रख दिया। और बिना नाले की तली में गिट्टी की कुटाई कराये तीन नंबर ( शेवडे ईट ) से आठ एक के मसाले से जोड़ाई करवा रहा है। जबकि होना यह चाहिए कि नाले की तली में मसाले में सनी हुई गिट्टी को डाल कर कुटाई करने के बाद एक नम्बर ईट से चार एक के मसाले से जोड़ाई होनी चाहिए। ज़िम्मेदारों की कमीसन खोरी के चलते सरकारी धन की लूट की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है नाले के निर्माण।
वही जब फोन कर इस सम्बंध में जिला विकास अधिकारी सत्य प्रकाश से बात करनी चाही तो खुद को बाहर होने की बात कहते हुए जाँच करने की बात कही। अब देखना यह है जाँच के बाद कार्यवाई होती भी है। या यूँ ही सब निपट जाएगा यह तो आने वाला समय बताएगा।
