Report- CRS हमीरपुर जिले में जबरन घर पर कब्जा करने का एक मामला सामने आया है ,जिसमें घर पर रह रही मां बेटी को मोहल्ले के दबंगों ने घर से बाहर निकाल कर मां को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल महिला को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया , महिला का आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद आरोपियों ने महिला को बुरी तरह पीटा महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं,
मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरापूरा मोहल्ले का है, मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर एक घर पर मां बेटी अकेले रह रही थी, पीड़ित महिला की बेटी ने बताया रविवार की रात मोहल्ले के दबंगों ने घर पर घुसकर मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया, मारपीट और जबरन कब्जे की शिकायत के बाद जब पीड़िता अपने घर दोबारा पहुंची तो कब्जा कर चुके दबंगों ने पीड़िता को जमकर पीटा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।