विश्व रक्तदाता दिवस पर श्री राम कृष्ण सेवा समित ने किया रक्तदान!
CRS शाहजहाँपुर- विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में जनपद की सबसे अग्रणी श्री राम कृष्ण सेवा समिति के सदस्यो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया!
इस मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज युवा ने बताया कि रक्त करते रहने चाहिए! हमारे द्वारा किया गया रक्तदान सैकड़ो इंसानो की जान तो बचाने में सहायक होता ही है साथ ही रक्तदान एक महादान है और इससे स्वास्थ्य को मजबूती मिलती है! एक सीमित आयु सीमा में रक्तदान करने से शरीर में नया खून तेजी से बनता है जो शरीर को स्वास्थ्य एंव ताज़गी देता नज़र आता है! रक्तदान की इस भावना को देख सीएमओ और ब्लड बैंक इंचार्ज ने श्रीराम कृष्ण सेवा संस्था को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया!