CRS NEWS रायबरेली: रायबरेली, 16 अक्टूबर: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अर्पित उपाध्याय ने जिला चिकित्सालय रायबरेली का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण डेगू, ए०ई०एस०/जे०ई० वार्ड में प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर किया गया। सीडीओ ने मरीजों से दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और मरीजों की जरूरत की दवाइयां, जैसे पैरासीटामाल टैबलेट, इंजेक्शन, बिटामिन बी कॉम्पलेक्स और मल्टीविटामिन, चिकित्सालय से ही उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में औषधियों का स्टॉक होने के बावजूद कुछ चिकित्सक बाहर से दवाइयां मंगवा रहे थे। सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार के विरुद्ध नियमानुसार तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और दो दिन में इसकी रिपोर्ट दी जाए। सीडीओ ने यह भी पाया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, का अपने अधीनस्थों पर उचित नियंत्रण नहीं है, और न ही वे प्रभावी अनुश्रवण कर रहे हैं। उन्हें भी दो दिवस में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए एक जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए गए कि अस्पताल में कहीं और इसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं हो रही है। प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाइयां लिखने के मामलों की जांच के लिए भी एक समिति गठित करने का आदेश दिया गया, जिससे एक सप्ताह के भीतर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्रवाई से जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI