ट्रेन से टकरा कर युवक की मौत
डलमऊ ऊंचाहार रेलवे मार्ग पर स्थित पखरौली रेलवे क्रासिंग के पास शौच के लिए गया युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पे पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार उन्नाव ऊंचाहार रेलवे लाइन के पास स्थित डलमऊ थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन की पटरियों की तरफ शुक्रवार को शाम लगभग 5:30 बजे समीर 28 वर्ष पुत्र नथुनी निवासी पिपरा डीह थाना लौकरिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार। रेलवे लाइन के किनारे शौच के लिए गये युवक की वापस आते समय ऊंचाहार एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिससे समीर को गंभीर चोटें आई और मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूछताछ करने पर पता चला है कि युवक तीन माह से पखरौली में बने कोल्ड स्टोर पर पल्लेदारी का कार्य करता था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT