बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी
बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के अनुक्रम में जनपद रायबरेली के सभी न्याय पंचायतों में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।न्याय पंचायत सलोन देहात के समस्त परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेल कूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम सलोन में आयोजित की गई।जिसमें प्राथमिक विद्यालय स्तरीय50 मीटर100 मीटर 200 मीटर दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,खो खो,कबड्डी की बालक और बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं शामिल की गई।उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100,200,400,800मीटर दौड़,लम्बी कूद,ऊंची कूद ,खो खो,कबड्डी, भाला फेंक की बालक और बालिका वर्ग को शामिल किया गया।प्राथमिक स्तरीय खेलों में मकदुमपुर,सलोन,के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया।उच्च प्राथमिक स्तर में बिजवालिया, केवली महिमा,कन्या सलोन का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा।ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जाएगा।इस अवसर पर बोलते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक मो इस्माइल ने कहा कि विभागीय खेल प्रतियोगिताएं विद्यालयों में खेल के प्रति एक बेहतर दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करती हैं।सतीश शर्मा ने खेलों के महत्व पर विचार व्यक्त किए।जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ साधना शर्मा ने स्काउट गाइड और खेलों के सामाजिक जीवन और उन्नत स्वास्थ्य के समन्वय के विषय में बताया।प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न करवाने में खेल अनुदेशकों,सुरेंद यादव,अनिल यादव, मेसर,का योगदान रहा।इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष साधना शर्मा,श्रवण कुमार,सतीश चंद्र शर्मा,रतिराम यादव,जमुना प्रसाद,कृष्ण कुमार वैश्य, कदीर अहमद,तलत जहां,गौरव शर्मा,महजबीन,अनिल पाण्डेय,नवीन मिश्र,अभिनव तिवारी,मनीष पांडेय, नुरुलसुबह,प्रभाश,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT