गदागंज पुलिस ने पाक्सो एक्ट में एक अभियुक्त को भेजा जेल
गदागंज थाना क्षेत्र में गदागंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के विरुद्ध पाक्सो एक्ट धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त रोहित कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र सिया राम निवासी पुरे जुल्फकार अली मजरे धमधमा को दरोगा गौरव मालिक व उनकी टीम ने सरदारगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।इस सम्बन्ध में गदागंज थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि एक अभियुक्त को पाक्सो एक्ट में जेल भेजा गया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT