CRS NEWS रायबरेली: ऊंचाहार, रायबरेली, छठ पूजा के दौरान परंपरागत प्रबंधों में व्यवधान उत्पन्न कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक पर लगाया गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता अभिलाष कौशल का कहना है कि एनटीपीसी परिसर के पास शारदा सहायक नहर के किनारे विगत कई दशकों से छठ पूजा के लिए घाट और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही हैं। लेकिन इस वर्ष मुख्य महाप्रबंधक की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया, जिससे एनटीपीसी परिसर में रहने वाले भक्तों को जागृति क्लब में पूजा अर्चना करनी पड़ी। वहीं, आसपास के गांवों की महिलाओं को अपने-अपने गांव के तालाबों के किनारे परंपरा का निर्वहन करना पड़ा।
भाजपा नेता ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि मुख्य महाप्रबंधक, जो कि दूसरे समुदाय से संबंधित हैं, हिंदू धर्म के आयोजनों में व्यवधान डाल रहे हैं, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI