CRS NEWS रायबरेली: संयुक्त राष्ट्र – संयुक्त राष्ट्र में आयोजित एक बैठक के दौरान भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान को तीखे शब्दों में जवाब दिया। शांति सैनिकों के योगदान पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की, जिसे त्रिवेदी ने कड़ा प्रतिरोध करते हुए “अनावश्यक और भटकाने वाला प्रयास” करार दिया।
त्रिवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है, और रहेगा, और किसी भी तरह की गलत जानकारी फैलाने का प्रयास अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रतिष्ठित संस्थान का दुरुपयोग कर इसे उसके एजेंडे से भटकाने का लगातार प्रयास कर रहा है, जो कि संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था की गरिमा के खिलाफ है।
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने 1948 में जम्मू-कश्मीर में शांति सैनिकों की तैनाती का जिक्र किया, जिसे विवादित क्षेत्र बताने का प्रयास किया। इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे एजेंडे से भटकाने की कोशिश बताया।
सुधांशु त्रिवेदी ने अपने जवाब में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि पाकिस्तान को इस तरह की प्रतिष्ठित संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा।
इस तीखे जवाब से भारत के दृढ़ और स्पष्ट रुख को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया गया।
CORRESPONDENT
RAEBARELI