बच्चों ने एक्सपोजर विजिट में जाने फसल अवशेष के निपटान के तरीके और समझी पौधों की उपयोगिता
बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार,बच्चों में वैज्ञानिक चिंतन और बृहत सोच विकसित करने हेतु प्रस्तावित शैक्षिक एक्पोजर विजिट के अनुक्रम में, विकास क्षेत्र सलोन के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चयनित बच्चों का एकदिवसीय भ्रमण करवाया गया।ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफ़ी सलोन से खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा के मार्गदर्शन में शैक्षिक बस रवाना हुई।सबसे पहले दरियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बच्चों को कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मिश्रा, डॉ एस पी सिंह और अनिल कुमार के द्वारा फसल अवशेष के निस्तारण से संबंधित जानकारी दी गई और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए।तत्पश्चात इंदिरा गांधी उद्यान में भ्रमण के दौरान विभिन्न पौधों,उनकी उत्पत्ति,लाभ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।बच्चों के साथ एआरपी अतुल कुमार पाण्डेय,तुलसीराम,सत्य प्रकाश भारती उपस्थित रहे और निरंतर शैक्षिक तथ्यों से अवगत कराते रहे।एक्सपोजर विजिट में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक डॉ साधना शर्मा,प्रियंवदा पाण्डेय,छाया सिंह,अनुज प्रताप सिंह,मदन लाल वैश्य,गया मणि पाल, मो मैसर,प्रभाकर पटवा आदि शिक्षक शामिल रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT