सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद इकाई सलोंन की मासिक बैठक
सलोन रायबरेली। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद इकाई सलोंन की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडेय की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय सलोंन में आयोजित हुई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की सरकार की मनशानुसार हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम जहां जिस गांव में हैं वहां के विद्यालयों में अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति बढ़ाने में यथासंभव सहयोग करें ।शिक्षकों की लंबित मांगों का निस्तारण जैसे 2006 से 2015 तक 30 जून को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय शासनादेश आ चुका है शीघ्र ही समस्या का समाधान हो सकेगा। मंत्री मोहम्मद अयूब खान ने जिला कोषागार से प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षकों का परिचय पत्र वितरित करते हुए कहा कि जिला कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव जी का हमारे ब्लॉक इकाई के सभी शिक्षक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने परिचय पत्र बनाकर एक सराहनीय कदम उठाया है । अवशेष सेवानिवृत् पेंशन भोगी शिक्षकों से निवेदन किया है कि वह अपने फॉर्म जगदीश प्रसाद साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष के पास शीघ्र भरकर जमा कर दें जिससे कि उनकी आईडी भी बन जाए। इस अवसर पर जगन्नाथ मौर्य, फैज मोहम्मद, बाबूलाल, गया बक्श सिंह, पितई लाल, मोहम्मद इस्माइल खान ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि मासिक गोष्ठी में सहभागिता के लिए अपने आसपास के समस्त साथियों को समय से पहले सूचित करने का कष्ट करें। जिससे उनकी सहभागिता संभव हो सके। मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम समाज के प्रति सेवा भाव से कार्य करें। गोष्ठी में मौजूद सभी के प्रति उन्होंने आभार ज्ञापित किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT