भूमिधरी भूमि पर अधिकारियों द्वारा करवाया जा रहा मनमानी तरीके से निर्माण ।
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।
ऊंचाहार, रायबरेली। अधिकारियों की लापरवाही के चलते भूमिधरी भूमि के कुछ हिस्से पर अग्निशमन की बिल्डिंग बनाई जा रही है। भू स्वामी ने राजस्व की धारा के अन्तर्गत भूमि का सीमांकन कराया है। निशानदेही के बाद भी बिल्डिंग निर्माण के लिए उसकी भूमि जद में जा रही है। ताज़ा मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र साँवापुर नेवादा स्थित गाटा भूमि संख्या 1219/0.1200 का है। क्षेत्र के सवैया हसन गाँव निवासी भू– स्वामी मोहम्मद जुबैर आरोप है कि भूमि सवैया धनी ग्राम पंचायत व साँवापुर की सीमा पर है। राज्य मार्ग के किनारे स्थित होने के चलते बेशकीमती जमीन है । इसी भूमि से लगाकर अग्निशमन विभाग की बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी पैमाईश में अधिकारियों ने जमकर लापरवाही बरती है। जिसका दुष्परिणाम हुआ कि भूमिधरी भूमि अग्निशमन विभाग के बिल्डिंग की जद में आ रही है। पीड़ित जुबैर ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश राजस्व की धारा 24 के अन्तर्गत भूमि का सीमांकन कराया है। सीमांकन रिपोर्ट में उसकी भूमि स्पष्ट है। इसी भूमि के कुछ हिस्से में जबरन निर्माण करवाया जा रहा है। पीड़ित ने बुधवार को तहसीलदार समेत सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री से शिकायत कर उसकी भूमिधरी भूमि पर निर्माण रुकवाने की गुहार लगाई है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT