रायबरेली डलमऊ-
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा – 2022 की मेरिट लिस्ट में प्रदेश मे नौवां और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डलमऊ मुराई का बाग निवासी आस्था श्रीवास्तव और हाईस्कूल की प्रदेश मैरिट सूची मे पांचवां स्थान
और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अथर्व श्रीवास्तव को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी) और कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा महासभा की तरफ़ से उनके आवास पहुंच कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चित्रांश महासभा के प्रदेश महामंत्री नागेंद्र श्रीवास्तव और कायस्थ महासभा के नगर अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मान की इस श्रंखला में इंटरमीडिएट परीक्षा मे जिले मे चौथा स्थान प्राप्त करने वाले कासो पहाड़पुर निवासी उत्कर्ष श्रीवास्तव को भी अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट मे नौवां स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा आस्था और अथर्व श्रीवास्तव का सपना जहां डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का है, वहीं जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले उत्कर्ष को आईआईटी इंजीनियर बनने की चाहत है। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव ने सभी मेघावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होनहार बच्चों की शिक्षा मे भविष्य मे कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर बच्चों के पिता प्रभाकर श्रीवास्तव और आशीष श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।