CRS NEWS रायबरेली। मामूली पैसों के लालच में दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन गए। रायबरेली में चार दोस्तों ने अपने ही दोस्त और कबाड़ व्यापारी मन्ना कबाड़ी की अपहरण के बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया और आराम से घर लौट आए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी मन्ना कबाड़ी को हाल ही में दुकान खाली करने के बदले पैसे मिले थे। चारों आरोपी मन्ना के करीबी दोस्त थे और इस बात की जानकारी उन्हें उठने-बैठने के दौरान हो गई। इन पैसों को हासिल करने के लिए चारों ने मिलकर मन्ना का अपहरण और हत्या की साजिश रच डाली।
पुलिस के मुताबिक, चारों ने मन्ना को तांबे का सैंपल दिखाने और माल दिलाने के बहाने लखनऊ चलने को कहा। मन्ना उनकी बातों में आकर उनके साथ कार में सवार हो गया। लखनऊ पहुंचने के बाद आरोपियों ने मन्ना पर तमंचा तानकर उससे घर से पैसे मंगवाने को मजबूर कर दिया। मन्ना ने पत्नी को फोन कर 50,000 रुपये मंगवाए, जिसे पीजीआई गेट के पास एक लड़के के हाथ भेजा गया।
इसके अलावा, आरोपियों ने मन्ना से 23,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। पैसे लेने के बाद चारों ने इंटौंजा थाना क्षेत्र में मन्ना का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
मन्ना के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। अवधेश यादव नामक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने पूरा सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों – जितेंद्र रावत, शहजादे उर्फ बच्चा और शोएब को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल तमंचा और 47,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ अपहरण, फिरौती और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
1. अवधेश यादव, निवासी लालूपुर चौहान, थाना महराजगंज
2. जितेंद्र रावत, निवासी गौरा, थाना गदागंज
3. शहजादे उर्फ बच्चा, निवासी सत्य नगर
4. शोएब, निवासी राणा नगर, थाना कोतवाली नगर
इस जघन्य वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से लोगों में कानून व्यवस्था पर भरोसा कायम हुआ है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI