वांछित अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
गदागंज रायबरेली* ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश वांछित वारंटी अभियुक्त अभियान के अंतर्गत गदागंज पुलिस ने एक अभियुक्त को दिनांक 11/1/25 को थाना स्थानीय में मुकदमा पंजीकृत मु, आ, स,279/24धारा 303, संबंधित धाराओं में पंजीकृत था बीएनएस के वांछित अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र रामनाथ उर्फ नत्था निवासी ग्राम नारिया डेरा थाना भोगनी पुर जनपद कानपुर देहात थाना क्षेत्र से नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी रवि कुमार सिंह, उप निरीक्षक गौरव मालिक,कांस्टेबल रोहितास कुमार , रजनीश कुमार
वहीं इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि एक वांछित अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र रामनाथ को 5020 रुपए नगद व एक अदद मोटर साइकल up 77AR 0860 सीज अंतर्गत धारा 207 एम, वी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT