
*गदागंज बाजार में चौराहा पर डंपर वाहनों से लगता है जाम* ।
*क्षेत्रीय लोग कहते है जाम के झाम से आखिर कैसे मिले निजात*।
*गदागंज रायबरेली* ।
गदागंज बाजार सोमवार और शुक्रवार को लगती है जो पहले बस्ती के अन्दर लगती थी लेकिन अब विगत कई वर्षों से रोड़ पर बाजार लग रही है रेवड़ी की ठेलिया सब्जी की बाजार बिल्कुल रोड़ पर लग रही है खरीददारी करने वाले लोग मोटरसाइकिल, साइकिल, सड़क पर खड़ी करके ग्राहक खरीददारी करते है उधर बेरफ्तार डम्पर,ट्रक, ई रिक्शा,बस, ट्रैक्टर बिना रोक टोक के तेज़ रफ़्तार भगा रहे है जिससे किसी भी समय भीषण दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है ग्राहक और दुकानदार अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं बीते शुक्रवार को बाजार लगीं रहीं इतनी ज्यादा रोड़ जाम हो गई कि पुलिस को जाम हटवाने में लोहे के चने चबाने पड़े जाम की स्थिति को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी उपनिरीक्षक मो नफीस खान उपनिरीक्षक माधव राज गिरि कांस्टेबल दिनेश कुमार,हेड कांस्टेबल पी आर बी 112 राजकुमार महिला कांस्टेबल सरिता एवं गार्ड रमेश चंद्र गुप्ता ने जनता को जाम से निजात दिलाया , वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि गदागंज की बाजार सोमवार, शुक्रवार लगतीं हैं जाम के झाम से लोग आए दिन जूझते हैं बाजार की बड़ी असुविधा हैं रोड़ किनारे बाजार लगने के वज़ह से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं बाजार की शासन प्रशासन को करनी चाहिए जिससे बाजार के भीड़-भाड के जाम से निजात मिल सके

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT