
CRS NEWS रायबरेली, दीनशाह गौरा (ग्राम पंचायत बांसी रिहायक) में स्वर्गीय एस.पी. सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर दीन शाह गौरा के ग्राम पंचायत बांसी रिहायक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र और दूर-दराज से आए बड़ी संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑर्थोपेडिक समस्याएं, खून की जांच, आंखों की हीमोग्लोबिन जांच, ईसीजी, और अन्य बीमारियों की जांच की गई। मरीजों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई।
शिविर में सर्जन सहित डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम ने मरीजों का इलाज किया। इनमें डॉ. ओमिका चौहान, डॉ. डीआर मौर्य, मनीष सिंह चौहान, नेहा गुप्ता, नीरज सैनी, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. केएस सिंह, और डॉ. आशीष पांडे प्रमुख रहे।
शिविर के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्या और खंड विकास अधिकारी अशोक सचान ने चिकित्सकों और आयोजकों को बैज लगाकर, अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य संतोष सिंह और सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फुननू सिंह ने किया।
यह शिविर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रायोजित था, जिसमें विशिष्ट अतिथियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, भोलेश्वर सिंह, शोभित सिंह चौहान, अजय सिंह और पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
इस शिविर का उद्देश्य स्वर्गीय एस.पी. सिंह की पुण्यतिथि पर समाजसेवा और जनहित में योगदान देना था, जिसे लोगों ने सराहा।

CORRESPONDENT