ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के छिपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी विवाहिता को शराब के नशे में पति ने निर्दयता पूर्वक पिटाई कर दी, पीड़िता ने कोतवाली में पति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ निवासी जवाहरलाल ने अपनी पुत्री नीतू 22 वर्ष की शादी तीन वर्ष पूर्व छिपिया गांव निवासी रामसजीवन के बेटे रामचंद्र से की थी, बताते हैं कि शादी के कुछ दिन बाद से ही नीतू को उसका पति आये दिन मारता पीटता था,मंगलवार की शाम भी शराब के नशे में रामचन्द्र ने नीतू की निर्दयता पूर्वक पिटाई कर दी, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई है, बुधवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पति के विरुद्ध मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।