
रायबरेली। ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले पांच वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 70 लीटर चोरी का डीजल भी हुआ बरामद। इसके अलावा एक अदद अर्टिगा कार भी हुई बरामद। पकड़े गए अभियुक्त अमेठी और गौरीगंज के हैं रहने वाले। यह लोग ढाबा, पेट्रोल पंप व सड़क किनारे खड़े ट्रकों से देर रात डीजल टैंक का ताला तोड़कर करते थे डीजल चोरी। थाना गुरुबख्शगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT