ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर पूरे किशुनी मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार अधेड़ समेत दो लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल अधेड़ को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
क्षेत्र के हरबन्धन पुर गाँव निवासी मनोज कुमार मिश्रा 48 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद बाइक से एनटीपीसी प्लांट में ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी पूरे किशुनी मोड़ के पास अनिल कुमार सरोज 22 वर्ष पुत्र अर्जुन कुमार निवासी मनार बाला का पुरवा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ की बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मनोज कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे जिसमें एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।