लखनऊ में जिला पत्रकार स्थाई समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने हजरतगंज स्थित सूचना कार्यालय में उपनिदेशक सूचना मधु तांबे से संपर्क किया तथा जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का पुनर्गठन करके लखनऊ के जिलाध्यक्ष अमित पांडेय को समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने की सहमति दी। उप निदेशक ने बताया की नई जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति गठन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा शासनादेशों के आलोक में नई समिति का गठन किया जाएगा। समिति में रखे गए प्रस्तावों पर प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी। समिति के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए लखनऊ शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मार्कण्डेय शुक्ल ने कहा कि इस समिति का गठन इसलिए किया जाता है ताकि प्रशासन और पत्रकारों में परस्पर समन्वय और सौहार्द बना रहे तथा पत्रकार उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा सके।