ऊँचाहार,रायबरेली। क्षेत्र के रायपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी व्यक्ति के हिस्से की जमीन को हल्का लेखपाल की मिलीभगत से परिवार के ही एक व्यक्ति के नाम फर्जी विरासत करके गंगा एक्सप्रेस वे के तहत बैनामा करवाने मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गाँव निवासी रामेश्वर का आरोप है कि उनके पूर्वजों की भूमि जिसका वो वर्तमान में उत्तराधिकारी है, लेकिन पैसे की लालच में उनके परिवार के ही एक व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन का हल्का लेखपाल की सांठ गांठ से फर्जी वरासत करवाकर गंगा एक्सप्रेस वे योजना के तहत बैनामा करवा लिया गया है, वहीं लेखपाल ने उसके हिस्से में आने वाली रकम को दिलाने का आश्वासन दिया है लेकिन अब पैसा मांगने पर उसे परिवारीजनों द्वारा धमकाया जा रहा है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
RAEBARELI
CORRESPONDENT