
बहू की पिटाई से घायल सास सीएससी में भर्ती।
ऊँँचाहार रायबरेली
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बल्दी मजरे मिर्जापुर एहारी गांव में रहने वाली बहू ने बुजुर्ग सास की लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी। महिला के पति ने गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया है। बहू से पीड़ित ससुर ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी उर्मिला देवी बुधवार की शाम गांव में निमंत्रण में सम्मिलित होने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि तभी उनकी बहू से मामूली बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इतने में बहू ने सास उर्मिला देवी को जमीन पर गिरा कर लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में जागेश्वर घायल पत्नी को एंबुलेंस से लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला सीएचसी आई है, जिसका उपचार किया जा रहा है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
