
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक घायल
ऊँचाहार-प्रतापगढ़ जनपद के परियाँवा बाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक घायल हो गया, जिसे ऊंचाहार सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
नगर के रेलवे स्टेशन कालोनी निवासी अरविंद कुमार 40 वर्ष बुधवार की दोपहर स्कूटी से किसी कार्य के लिए परियाँवा बाजार गया हुआ था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे गिरकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
