डलमऊ रायबरेली- फर्जी मुकदमे में किसी को कैसे जेल भेजना है यह कोई लेखपाल साहब से सीखे उनका रुतबा इतना है कि अगर किसी पीड़ित ने भी उनके काम में टांग अड़ा ने की कोशिश की तो वह फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देंगे बेशक वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहा हो ताजा मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे गंज बड़ेरवा का है। जहां पर दुर्गा प्रसाद पुत्र बदलू की जमीन है जिस पर हरे भरे पेड़ पौधे हैं। जिस जमीन पर क्षेत्रीय लेखपाल सत्य प्रकाश यादव व प्रधान के देवर भरत लाल के द्वारा रणनीति बनकर तैयार होती है। तो तत्काल लेखपाल साहब दुर्गा प्रसाद की बाग पहुंच जाते हैं जिसमें आम महुआ जामुन के हरे पेड़ लगे हैं बिना किसी आदेश के लेखपाल व प्रधान जी के देवर अपने रुतबे के दम पर गीता पत्नी श्री चंद को दुर्गा प्रसाद की जमीन पर कब्जा दे रहे थे। तभी दुर्गा प्रसाद इसका विरोध करता है तो लेखपाल साहब का पारा हाई हो जाता है और सब मिलकर पीड़ित को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं तभी क्षेत्रीय लेखपाल ने दुर्गा प्रसाद से कहा कि जो मैं कर रहा हूं मुझे करने दो नहीं तो फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजवा दूंगा। लेखपाल व भरत लाल पर यह भी आरोप है कि वह रिश्वत की आड़ में यह कब्जा देना चाहते हैं। पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी हकीकत है इसका पता उच्चाधिकारियों द्वारा तहकीकात होने पर ही पता चलेगा