नहर में पानी ना आने से धान की रोपाई कैसे करें किसान
ऊंचाहार, रायबरेली,
ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के रोहनियां ब्लॉक के हनुमानगंज से गंगश्री रजबहा में पानी ना आने से किसान परेशान धान की रोपाई कैसे करें इस नहर की कागजों पर ही खुदाई करा दी जाती है और उसके बाद नहर में शिर्डी जमीन है इस कारण से नहर में बराबर पानी नहीं पहुंच पाता है।
इससे किसान को हो रही परेशानी । वही उमरन ग्राम सभा के कुछ किसान भाइयों से वार्तालाप हुई नहर के बारे में तो उन्होंने बताया कि नहर में पानी बराबर नहीं मिलता कई साल से खुदाई कराई जाती है खुदाई के नाम पर घास की छिलाई करा कर पैसा पेमेंट ले लिया जाता है इसमें कुछ अधिकारियों के साथ गांव से लगातार एक ही ठेकेदार को ठेका दिया जाता है कमीशन के तौर पर दूसरे को ठेका नहीं मिलता है। हटका गांव के कुछ लोगो से बात हुई है उन्होंने कहा की पानी ना मिलने से सैकड़ों बीघा जमीन ऐसे ही पड़ा रह जाता है । फिर इस विषय में नहर विभाग के अविनाश श्रीवास्तव जेई से फोन माध्यम से वार्तालाप हुई तो उन्होंने बताया कि हमारा ट्रांसफर हो गया है हमने दूसरे जेई का नंबर उन से मांगा तो उन्होंने फोन काट दिया। फिर इस विषय में पूरी तरह से वार्तालाप नहीं हो पाई।