ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के बहेरिया,बिजलामऊ,गंज,राधा बालमपुर,कुटिया चौराहा में चौपाल लगाकर व जनसंपर्क कर समस्याएं
सुनी व पौधरोपण किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे लगाना चाहिए व उसकी देखभाल अपने बच्चों की
तरह करनी चाहिए,जिससे आने वाले पीढ़ी को अच्छी और स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सके।श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है,सोनिया गांधी जी ने रायबरेली में कई
कारखाने लगवाए हैं।आज रायबली में एम्स जैसे बड़े अस्पताल हैं,यह सोनिया जी की देन है।आज महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा व ऊंचाहार के विकास के लिए हमेशा
प्रयास करता रहूंगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक,कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह,अजय सिंह,दीपू सिंह,युवा नेता वीरेंद्र साहू, अजमेर सिंह,जीतेन्द्र पटेल,मेवा लाल साहू,पुष्पा सिंह,योगेंद्र यादव,पवन बाजपेई,गुड्डू
बृजवासी,आजाद सिंह,विजय तिवारी,आनंद शर्मा,सुरेश कुमार शुक्ला,मिथिलेश मिश्रा,महादेव
यादव,रामानंद यादव,देवतादीन सरोज,राम लखन गौतम,पवन कुमार पटवा,संतराम,संतोष त्रिपाठी,आशीष बाजपेई,चंद्रपाल सिंह,गजाधर
सरोज,रामानंद यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।