आजादी की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक ने किया नुक्कड़ नाटक!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-देश प्रेम की भावना समाज में जागृत करने के लिए अपने संस्थान से रैली, प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया माथुर जी के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें समस्त स्टाफ के साथ कई दर्जन छात्र-छात्राएं मौजूद थे! राजीव चौक स्थित तिरंगा लहरा कर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए! वहाँ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाअध्यक्ष राजीव कुमार (राजे) छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए साथ मे चले!
इसके बाद नगर में परम श्रद्धेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसेवक शुक्ल जी के आवास पर जाकर प्रधानाचार्य जी समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित किए भारत माता वीर शहीदों को भी याद किया गया! इसके बाद चौराहा बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचने के लिए अपनी प्रस्तुति दी वहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने करतल ध्वनि से युवाओं के विचारों की सराहना की! रैली रामलीला रोड से अपने संस्थान को प्रस्थान कर गई सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मी मौजूद थे!
फोटो-नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति!